अमेरिकी डेलिगेशन की दलाई लामा से मुलाकात, चीन पर कूटनीतिक दबाव!

हाल ही में धर्मशाला में दलाई लामा के निवास पर उनसे मिलने के लिए एक द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भारत आया था। इस कदम से चीन में गुस्सा भड़क गया है, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के निर्वासित आध्यात्मिक नेता को एक खतरनाक अलगाववादी मानता है। संक्षेप में, यह यात्रा भू-राजनीतिक निहितार्थ रखती है, जो तिब्बत के संदर्भ में अमेरिका, भारत और चीन के बीच नाजुक संतुलन को उजागर करती है। इस वीडियो में हमारे सीनियर फेलो नगमा सहर और तिब्बत व चीन मामलों के सुप्रसिद्ध विद्वान मनोज जोशी इस मुद्दे पर गहराई से विमर्श कर रहे हैं.