Author : Harsh V. Pant

Published on Oct 22, 2022 Commentaries 0 Hours ago

हालात इतने खराब हो गए हैं कि बेआबरू होकर प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन फिर से पार्टी मुखिया की दौड़ में दिख रहे हैं, और इस तरह वह स्वाभाविक तौर पर प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी हो जाते हैं. लिज ट्रस बड़े आर्थिक सुधारों का वादा करके प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन उनको 45 दिनों के भीतर ही पद छोड़ना पड़ा.d

ब्रिटेन में फिर आई प्रधानमंत्री बदलने की नौबत

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी रसातल में जा रही है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि बेआबरू होकर प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन फिर से पार्टी मुखिया की दौड़ में दिख रहे हैं, और इस तरह वह स्वाभाविक ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी रसातल में जा रही है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि बेआबरू होकर प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन फिर से पार्टी मुखिया की दौड़ में दिख रहे हैं, और इस तरह वह स्वाभाविक तौर पर प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी हो जाते हैं. लिज ट्रस बड़े आर्थिक सुधारों का वादा करके प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन उनको 45 दिनों के भीतर ही पद छोड़ना पड़ा. बकौल ट्रस, जिस उम्मीद के साथ उनको जनादेश मिला था, वह उस पर खरी नहीं उतर सकीं. नतीजतन, सबसे कम समय तक पद संभालने वाली वह ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बन गई हैं. मगर इन 45 दिनों में ही उनकी नीतियों ने जो आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक अस्थिरता पैदा की, वह ब्रिटेन के राजनीतिक इतिहास में अभूतपूर्व है. टोरी (कंजर्वेटिव पार्टी) दिशाहीन हो गई है, अर्थव्यवस्था खस्ता है और देश अपने इतिहास में पहली बार शासन के मोर्चे पर इस कदर लाचारगी का सामना कर रहा है. यह सब ट्रस की गलती बेशक नहीं है, पर वह हमेशा ब्रिटिश अस्थिरता का चेहरा बनी रहेंगी.

प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन फिर से पार्टी मुखिया की दौड़ में दिख रहे हैं, और इस तरह वह स्वाभाविक तौर पर प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी हो जाते हैं. लिज ट्रस बड़े आर्थिक सुधारों का वादा करके प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन उनको 45 दिनों के भीतर ही पद छोड़ना पड़ा.

ट्रस के सितंबर महीने के बजट ने इस उथल-पुथल की शुरुआत की. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने पांव पीछे खींच लिए, पर इसने बाजार में अनियंत्रित गिरावट शुरू कर दी थी. इसमें अधिक भुगतान के लिए कर घटा दिए गए थे और उधार द्वारा घाटे की भरपायी की गई थी. नतीजतन, महंगाई बढ़ने लगी, जबकि अर्थव्यवस्था पहले से ही सुस्त थी. जैसे-जैसे बाजार में गिरावट बढ़ती गई, पाउंड लुढ़कता गया, जिससे बैंक ऑफ इंग्लैंड को पेंशन फंड के लिए आगे आना पड़ा. जब दबाव बढ़ गया, तो ट्रस को अपने करीबी सहयोगी क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करना पड़ा और जेरेमी हंट को वित्त मंत्री बनाना पड़ा. इसके बाद गृह सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया. हालांकि, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने चेताया है कि ब्याज दरों को पूर्व के मुकाबले अधिक बढ़ाना पड़ सकता है, क्योंकि मुद्रास्फीति पिछले चार दशकों में सबसे तेजी से बढ़ रही है.

कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता और अगले प्रधानमंत्री की घोषणा 28 अक्तूबर को होगी. जिनका भी चयन होगा, वे पिछले छह वर्षों में टोरी पार्टी के पांचवें नेता और प्रधानमंत्री होंगे. निस्संदेह, यह कंजर्वेटिव पार्टी की आंतरिक गड़बड़ियों की स्याह तस्वीर है. इसके तार कहीं न कहीं ब्रेग्जिट से भी जुड़ते हैं, जो कई टोरियों के लिए वैचारिक जीत का मसला था. पर अब जैसे-जैसे सच्चाई सामने आ रही है, यह महसूस किया जा रहा है कि यूरोपीय संघ से बाहर निकलकर ब्रिटेन की आर्थिक नीतियों का प्रबंधन करना कल्पना से कहीं अधिक कठिन है. टोरी सांसदों के साथ दिक्कत यह है कि जिन बोरिस जॉनसन को उन्होंने एक के बाद दूसरे विवाद सामने आने के बाद जुलाई माह में पार्टी नेता के पद से हटा दिया था, वह फिर से दौड़ में हैं. ऋषि सुनक और पेन्नी मोर्डांट अन्य संभावित उम्मीदवार हैं, जिसमें सुनक में सट्टेबाज सबसे ज्यादा उम्मीद देख रहे हैं. सुनक और ट्रस पहले भी आमने-सामने थे और सुनक को कंजर्वेटिव सांसदों का भारी समर्थन भी मिला था. उनकी आर्थिक नीतियां भी अधिक मजबूत थीं और उन्होंने अपने भाषणों में यह साफ-साफ कहा था कि ट्रस की योजनाएं ब्रिटेन को गंभीर आर्थिक संकट में डाल सकती हैं. बाद की घटनाओं से वह सही साबित हुए हैं.

जैसे-जैसे बाजार में गिरावट बढ़ती गई, पाउंड लुढ़कता गया, जिससे बैंक ऑफ इंग्लैंड को पेंशन फंड के लिए आगे आना पड़ा. जब दबाव बढ़ गया, तो ट्रस को अपने करीबी सहयोगी क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करना पड़ा और जेरेमी हंट को वित्त मंत्री बनाना पड़ा. इसके बाद गृह सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया.

मगर टोरियों की कठिनाइयों का अंत होता नहीं दिख रहा. यहां तक कि नए नेता के आने के बाद भी सत्ता पर उनकी पकड़ शायद ही मजबूत रहेगी. लेबर पार्टी इंतजार में है. लिहाजा, कंजर्वेटिव पार्टी को पहले ब्रेग्जिट के बाद के राजनीतिक परिदृश्य को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना होगा? जब तक वह अपनी इस दुविधा का समाधान नहीं करेगी, तब तक नेतृत्व परिवर्तन कोई मायने नहीं रखेगा. आज यह राजनीतिक अनिश्चितता वैश्विक मंचों पर भी ब्रिटेन की समस्या बढ़ा रही है. यूरोपीय संघ की उसमें कोई दिलचस्पी नहीं बची, जबकि बाकी देश नए ब्रिटेनके अनुकूल होने के लिए वक्त ले रहे हैं. 

जर्वेटिव पार्टी को पहले ब्रेग्जिट के बाद के राजनीतिक परिदृश्य को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना होगा? जब तक वह अपनी इस दुविधा का समाधान नहीं करेगी, तब तक नेतृत्व परिवर्तन कोई मायने नहीं रखेगा. आज यह राजनीतिक अनिश्चितता वैश्विक मंचों पर भी ब्रिटेन की समस्या बढ़ा रही है.

जर्जर अर्थव्यवस्था के अलावा ब्रिटेन की चिंता हिंद-प्रशांत नीति को लेकर भी है. इसके अलावा, भारत के साथ उसका व्यापार सौदा भी कंटीली राहों पर है. जाहिर है, यदि ब्रिटेन विश्व स्तर पर रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है, तो जरूरी है कि वह घरेलू राजनीति को जल्द संतुलित करे.

The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.